HomeUttar Pradeshमिर्जापुर पुलिस से परेशान युवक ने की थी आगरा में खुदकुशी, मुकदमा...

मिर्जापुर पुलिस से परेशान युवक ने की थी आगरा में खुदकुशी, मुकदमा दर्ज कराने को भटक रहे स्‍वजन

आगरा

ताजगंज क्षेत्र के एक होटल में बीस दिन पहले युवक ने खुदकुशी की। उसने खुदकुशी से पहले मोबाइल से वीडियाे बनाया था। इसमें अपनी मौत का जिम्मेदार ससुरालीजन और मिर्जापुर पुलिस को बताया था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। स्वजन मुकदमे के लिए भटक रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

बिहार के गोपालगंज निवासी हिमांशु कुमार ने 21 दिसबंर को ताजगंज क्षेत्र के होटल में खुदकुशी की थी। हिमांशु के भाई प्रियांशु वैभव ने भाई के खुदकुशी करने के बाद ताजगंज थाने में प्रार्थना पत्र दिया। प्रियांशु ने बताया कि उनका भाई हिमांशु भदोही स्थित एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। छह जुलाई 2021 को उसकी शादी मिर्जापुर निवासी प्रतीक्षा से हुई। शादी के बाद ही विवाद शुरू हो गया। भाई ने 16 जुलाई को जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। अस्पताल में भर्ती रहा। ससुरालीजन की धमकी और उत्पीड़न से परेशान होकर भाई ने भदोही से नौकरी छोड़ दी। पटना में एक प्राइवेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी शुरू कर दी। 27 अक्टूबर को मिर्जापुर कोतवाली में भाई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा लिखाया गया। मुकदमे में स्वजन और मिर्जापुर निवासी रिश्तेदारों को भी नामजद किया गया। पुलिस ने परेशान करना शुरू कर दिया। रिश्तेदारों को अवैध रूप से थाने में बैठाया गया। रिश्तेदारों को थाने में बेइज्जत किया गया। बैंक में आकर हंगामा किया गया। हिमांशु की नौकरी चली गई। वह परेशान हो गया। पुलिस दबिश देकर रिश्तेदारों का उत्पीड़न करने लगी। परेशान होकर भाई बिहार से भाग आया। आगरा के होटल अंश में जहर खाकर खुदकुशी कर ली।इसके बाद स्वजन ने यहां आकर थाने और एसपी सिटी आफिस में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। हिमांशु के मौसेरे भाई संजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस दबाव में है। खुदकुशी के पूर्व का वीडियो होने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ मिर्जापुर में मुकदमा दर्ज था। खुदकुशी से पहले केवल नाम लेने से किसी को आरोपित नहीं बना सकते। अभी मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments