HomeUttar Pradeshआगरा में हर दिन 200 से ज्‍यादा आ रहे कोरोना वायरस के...

आगरा में हर दिन 200 से ज्‍यादा आ रहे कोरोना वायरस के नए केस, एक्टिव केस 1200 से ज्‍यादा

आगरा

Advertisements
Advertisements

दूसरी लहर का वो दौर सभी ने देखा है, जब कोरोना वायरस संक्रमण पीक पर था। उस समय भी इतने नए केस रिपोर्ट नहीं हो रहे थे, जितने अब आ रहे हैं। एक राहत की बात ये है कि वैक्‍सीनेशन हो जाने के बाद हालात उतने चिंताजनक नहीं हो रहे, जो उस समय थे। प्रशासन ने कोविड हॉस्पिटल की सूची जारी कर दी है, शहर में 15 अस्‍पतालों में कोविड का इलाज कराया जा सकता है। प्रतिदिन 200 से ज्‍यादा केस आने के बावजूद लोग अब भी लापरवाह बने हुए हैं। सोमवार को एक्टिव केस एक हजार का आंकड़ा पार कर गए थे, इसके साथ ही आगरा में कई और पाबंदियां भी लग गई हैं। प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक 1000 एक्टिव केस वाले शहरों में जिम, स्विमिंग पूल, पार्क बंद करा दिए गए हैं। वहीं होटल, रेस्‍टोरेंट, सिनेमाघर 50 फीसद क्षमता पर संचालित होंगे। सोमवार को 260 नए केस आए थे, जबकि रविवार को 236 केस आए थे। एक्टिव केस 1230 हो चुके हैं। प्रशासन द्वारा जारी कोरोना अपडेट के अनुसार अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 27021 हो गई है। अब तक कुल 25332 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 है। सोमवार तक 2237650 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। सोमवार को एक दिन में कुल 4341 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर गिरकर 93.74 फीसद पर आ गई है। कुछ समय पहले तक ये 98.20 पर स्थिर सी थी। आगरा में 1747076 लोगों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments