HomeUttar Pradeshमथुरा में सड़क बनी नहीं और लखनऊ में डिप्टी सीएम ने कर...

मथुरा में सड़क बनी नहीं और लखनऊ में डिप्टी सीएम ने कर दिया वर्चुअल लोकार्पण

आगरा

ये सरकारी बदइंतजामी का स्याह सच है। जिस सड़क का अभी तक निर्माण ही नहीं हुआ, वहां भी लोकार्पण का पत्थर लगा दिया गया। पिछले दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में वर्चुअल लोकार्पण किया था, अब इस मार्ग पर लोकार्पण की शिलापट्टिका लगा दी गई है। ये स़ड़़क सौंख मार्ग से बेरू (गुलाल) मार्ग है। गावं की सड़क काफी जर्जर है, इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। अब अफसर कह रहे हैं कि शिलापट्टिका में शिलान्यास के स्थान पर लोकार्पण गलती से लिख दिया गया था, आनन-फानन में काले रंग से शिलान्यास लिखा गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे मिटा दिया और लोकार्पण ही रहने दिया।

Advertisements
Advertisements

पिछले दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने लखनऊ में वर्चुअल लोकार्पण किया था। इस पट्टिका में सांसद हेमामालिनी और क्षेत्रीय विधायक ठा. कारिंदा सिंह का नाम भी अंकित है। बछगांव के नगला बेरू संपर्क मार्ग की दूरी करीब करीब चार किमी है। इसके विशेष मरम्मत कार्य के लिए सरकार द्वारा 23 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। लेकिन अभी तक सड़क मार्ग की किसी प्रकार से मरम्मत नहीं की गई है। मार्ग पर बारिश में जलभराव हो रहा है। लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने बिना काम हुए, यहां लोकार्पण की शिलापट्टिका लगा दी। गांव के लक्ष्मण सिंह, मुकेश सिंह, तेज सिंह, सत्यपाल विगत दिनों लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बिना मरम्मत कार्य के लोकार्पण की पट्टिका लगा गये। इससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। इसे लेकर लक्ष्मण सिंह, मुकेश सिंह, तेजसिंह, सत्यपाल, अजय, देवराज, महावीर सिंह, डा.बनवारी सिंह आदि ने कहा कि अफसरों ने गलत पत्थर लगा दिया है। अधिशासी अभियंता सनसवीर सिंह ने बताया कि एक साथ जिले में कई पत्थर लगने थे, जल्दबाजी में शिलान्यास के स्थान पर लोकार्पण का पत्थर लग गया था, उसे सही कराय जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments