आगरा
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से अभी तक तो आगरा सुरक्षित है। यहां हर दिन होने वाली जांचों की संख्या बढ़ा भी दी गई है, दिसंबर की शुरुआत में ही नए केस आए थे, उसके बाद से हालात सामान्य नजर आ रहे हैं। आगरा में मंगलवार को साढ़े चार हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं और इनमें से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। अब आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के दो एक्टिव केस हैं। आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25771 पहुंच चुकी हैं। आगरा में अब तक कुल 25311 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 है। मंगलवार तक 2100802 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। सोमवार तक 2096192 लोगों की जांच हो चुकी थी। मंगलवार को एक दिन में कुल 4610 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.21 फीसद पर आ गई है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
दिसंबर में ये है आगरा का हाल
01 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25766, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।
02 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25767, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।
03 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।
05 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
06 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।