HomeUttar Pradeshमछली पालन से धन दोगुना करने का ऑफर, कइयों को चूना लगा...

मछली पालन से धन दोगुना करने का ऑफर, कइयों को चूना लगा गई गुरुग्राम की कंपनी, आगरा में होगा मुकदमा दर्ज

आगरा

Advertisements

चौदह माह में धन दोगुना करने का झांसा देकर एक निजी कंपनी ने किसानों को जाल में फंसा लिया। निवेश के नाम पर उनकी रकम लेकर दो माह तक मासिक किश्त उनके खाते में ट्रांसफर की। इसके बाद कंपनी के अधिकारी गायब हो गए। 31 पीड़ित मंगलवार को एसएसपी आफिस पहुंचे और ठगी की शिकायत की। एसएसपी ने इंस्पेक्टर सदर को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements

सदर के डिफेंस कालोनी निवासी हरिपाल सिंह ने एसएसपी आफिस में लिखित शिकायत की है। उनके साथ 30 और पीड़ित थे। पीड़ितों ने बताया कि गुरुग्राम की कंपनी फिश फारच्यून के कुछ प्रतिनिधियों ने उनसे संपर्क किया। उन्हें बताया कि केंद्र सरकार की स्कीम के तहत उनकी कंपनी मछली पालन में निवेश करा रही है। 11 और साढ़े पांच लाख रुपये की दो स्कीम हैं। ये धनराशि जमा करने पर कंपनी द्वारा 14 माह में धन दोगुना करके खातों में वापस कर दिया जाएगा। किसानों को बस जमीन उपलब्ध करानी है। उसमें तालाब खुदवाने से लेकर मछली पालन करने तक का खर्च कंपनी को उठाना था। कंपनी प्रतिनिधियों के झांसे में आकर हरिपाल सिंह ने 11 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा करा दिए। उनकी तरह तमाम किसानों ने कंपनी के खाते में रकम जमा करा दी।

दो-तीन माह तक कंपनी द्वारा निवेशकों के खाते में किश्त जमा कराई गई। इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि और अधिकारी गायब हो गए। अब तक करीब 31 पीड़ित सामने आ चुके हैं। पीड़ितों की संख्या इससे कई गुना अधिक है। ठगी की रकम तीन करोड़ से भी अधिक है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर सदर को मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements

कुछ निवेशकों को दिया वर्चुअल करेंसी का झांसा

कंपनी के प्रतिनिधियों ने कुछ निवेशकों को उनकी रकम सुरक्षित होने का भरोसा दिलाने को उनके नाम से वर्चुल करेंसी सिक्योरिटी के रूप में देने का भी झांसा किया। एक फर्जी वेब साइट बनाकर उस पर निवेशकों के नाम से बिटक्‍वाइन दिखा दिए। निवेशकों को बताया गया कि दस वर्ष बाद वर्चुअल करेंसी की कीमत बहुत बढ़ जाएगी। कंपनी के गायब होने के बाद इसीलिए कुछ किसान पहले शांत बैठे थे। कुछ दिन बाद उन्होंने वेब साइट सर्च की तो यूआरएल नॉट फाउंड लिखा आ गया। इसके बाद वे पीड़ित भी अन्य के साथ आ गए।

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments