फतेहाबाद
डौकी थाना क्षेत्र के कुंडोल ठार दिवाकर में शादी समारोह में गए गृह स्वामी के पीछे उसके मकान में आग लग गई। जिसके चलते हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना फोन पर गृह स्वामी को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठार दिवाकर निवासी गिर्राज सिंह बुधवार देर शाम शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात गिरिराज सिंह को पड़ोसियों ने सूचना दी कि आपके घर में आग लग गई है। और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। सूचना पर गृह स्वामी मौके पर आए जब तक विकराल रूप धारण आग ने घर में रखे सामान को खाक कर दिया। आग बुझने पर ग्रह स्वामी अंदर गए तो देखकर दंग रह गए। आग के विकराल रूप ने घर में रखे सामान को खाक कर दिया। आग लगने के कारण घर में रखा हुआ सामान गल्ला कपड़े आदि जलकर राख हो गए ।इसके चलते गिरिराज सिंह को हजारों रुपए का नुकसान हो गया ।ग्रामीणों ने अपने समग्र प्रयासों से किसी तरह आग पर काबू पाया।
सुशील कुमार गुप्ता