HomeUttar Pradeshधिमिश्री पुलिस चौकी पर बेकाबू ट्रक घुसा दुकानों में मचा हड़कंप

धिमिश्री पुलिस चौकी पर बेकाबू ट्रक घुसा दुकानों में मचा हड़कंप

फतेहाबाद

Advertisements

तहसील फतेहाबाद के थाना शमशाबाद की पुलिस चौकी धिमिश्री पर बेकाबू ट्रक दुकानों में घुस गया। ट्रक फतेहाबाद से शमशाबाद की तरफ दोहपर लगभग 2 बजे जा रहा था। तभी धीमिश्री पुलिस चौकी से पहले बेकाबू हो गया। बेकाबू ट्रक से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार व दुकानों पर आए ग्राहक अपनी जान बचाने के लिए दुकानों के अंदर घुस गए। उनके ऊपर बेकाबू ट्रक से चद्दर टूटने के कारण ईट पत्थर चद्दर गिरने लगी।तभी लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के दुकानदारो ने ग्राहक व दुकानदारों की सुरक्षा की सकुशल दुकानों से बाहर निकाला।वही बेकाबू ट्रक के ड्राइवर को दुकानदारों ने पकड़ कर सामने पुलिस चौकी पर दे दिया है। वही पुलिस चौकी धिमिश्री के ठीक सामने जगदीश प्रसाद पुत्र बाबूलाल निवासी बासबले सिलाई की दुकान, पीतांबरा मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के मजदूर आकाश की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, विनोद जैन पुत्र सुमित चंद की स्कूटी परचून की दुकान पर रखी अन्य दो मोटरसाइकिल एक स्कूटी गाड़ियां चकनाचूर हो गई। वहीं दुकानदारों की सीढ़ियां, रेलिंग,चद्दर टूटकर दुकानदार व ग्राहकों का काफी नुकसान हुआ है। घटना से दुकानदार आहत है।

Advertisements
Advertisements

सुशील कुमार गुप्ता

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments