HomeUttar Pradeshआगरा पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, 100 से ज्‍यादा दारोगा हुए...

आगरा पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, 100 से ज्‍यादा दारोगा हुए इधर से उधर

आगरा

Advertisements

आगरा में रविवार रात को बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टरों के तबादले हुए। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने 49 चौकी प्रभारियों समेत 120 सब इंस्पेक्टरों की तैनाती में बदलाव किया है। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे सब इंस्पेक्टर हैं जो लंबे समय से पुलिस लाइन में थे। कुछ को देहात से शहर और शहर से देहात में भेजा गया है।

Advertisements

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने चार्ज लेने के बाद पहली ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इसमें 120 सब इंस्पेक्टरों के तैनाती स्थलों में फेरबदल किया गया है। लंबे समय से कुछ सब इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में थे। इनमें से कुछ पुलिस लाइन के विभिन्न सेल में कार्यरत थे। उधर, शहर और देहात की कुछ पुलिस चौकी खाली पड़ी थी।अवधपुरी पुलिस चौकी समेत कई पुलिस चौकियों के प्रभारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया गया था। ये तभी से खाली थीं।

Advertisements

एसएसपी ने पुलिस लाइन से इन पुलिस चौकियों पर सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की है। इसके साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शहर क्षेत्र की एक कुछ पुलिस चौकी से दूसरे थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी पर स्थानांतरण किए गए हैं। कुछ थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में भी सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। कुल 120 सब इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दी गई है। चौकी प्रभारियों के स्थानांतरण आदेश के बाद अब थानेदारों में खलबली है। हालांकि पूर्व में तत्कालीन एसएसपी मुनिराज जी ने चुनाव आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों में फेरबदल किया था। मगर, अभी कई इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में हैं। कुछ हाल ही में दूसरे जनपदों से यहां आए हैं। ये सभी अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए इनको थानों पर तैनात करने के लिए अभी नए सिरे से फेरदबल किया जा सकता है।

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments