आगरा
केंन्द्र सरकार ने किसानों के 3 कृषि कानून वापस लेने पर आज धौलपुर हाउस पर सपा महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन कुरैशी प्रिंन्स ने किसानों का माला पहना कर सम्मान किया*
इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन कुरैशी(प्रिंन्स) ने कहा भूमिअधिग्रहण व काले क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा, कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा में जनता के मिले अपार समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले ही लिए यह किसानों की जीत है गरीबों की जीत है सपा की जीत है। भाजपा बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी। इस मौके पर नारयण दास, राम दुलारे धाकरे, निज़ाम,तनवीर अली, ईशान उद्दीन, विक्रम सिंह, रानू, नवाज़,रोहित बघेल अज़ीम, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
आसिफ़ अली की रिपोर्ट