HomeUttar Pradeshशहीद नगर मै लगाया एक क्लीन एंड हेल्दी सोसायटी के बेनर ताले...

शहीद नगर मै लगाया एक क्लीन एंड हेल्दी सोसायटी के बेनर ताले कैम्प

शहीद नगर,आगरा 

Advertisements

एस एम चैरिटेबल ट्रस्ट के मिशन – ” क्लीन एंड हैल्दी सोसायटी ” के बैनर तले एक निशुल्क हैल्थ कैम्प मदरसा ताजुल उलूम, पक्की सराय, शहीद नगर में लगाया गया जिसमें तकरीबन 700 मरीजों के हैल्थ चैक अप के साथ साथ दवाइयां भी बांटी गई , कुछ ज़रूरतमंद ग़रीब मरीजों की मुफ़्त में ख़ून की जांच भी की गई। इस हैल्थ कैम्प में आने वाले ज़्यादातर मरीज़ ” गंदगी और भयंकर ग़रीबी ( Extreme Poverty ) ” की वजह से पैदा होने वाली बीमारियों से ग्रस्त थे। इन मरीज़ो में गंभीर और पुरानी बीमारियों ( Chronic Diseases ) के मरीजों की स्क्रीनिंग की गई , अब इन गंभीर बीमारी वाले मरीज़ो को आगे मुकम्मल इलाज के लिए एस एन मैडीकल कालेज और जयपुर में इलाज कराने के लिए मोटीवेट किया जाएगा।
आज के इस हैल्थ कैम्प में दवाइयों का इंतज़ाम कराने के लिए ट्रस्ट , जनाब अशफ़ाक कुरैशी साहब ( शहीद नगर ) का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है। ट्रस्ट , मदरसा ताजुल उलूम इंतज़ामिया कमेटी का भी शुक्रग़ुज़ार है जिसने इस हैल्थ कैम्प के इंतज़ाम के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया।
ट्रस्ट अपनी टीम के सभी डॉक्टर्स, मैम्बर्स , वालेंटियर्स और हास्पीटल स्टाफ़ का भी शुक्रिया अदा करता है जिनकी मेहनत ,आपसी तालमेल और टीम वर्क के बिना ऐसे हैल्थ कैम्पों का आयोजन बहुत मुश्किल है।
ट्रस्ट, मैडीकल इमरजेंसी की इस मुश्किल घड़ी में शहर के सभी ज़िम्मेदार लोगों से ऐसे हैल्थ कैम्प के इंतज़ाम के लिए अपना भरपूर सहयोग देने की अपील करता है जिससे ग़रीब, जरुरतमंद मरीज़ों की बड़े पैमाने पर मदद हो सके और उन गंभीर बीमारी के ग़रीब, ज़रूरतमंद और लाचार मरीजों की “स्क्रीनिंग और ट्रेसिंग” हो सके जो लाइलाज अपनी ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं।

Advertisements
Advertisements

आसिफ़ अली की रिपोर्ट जिला व्यूरो

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments