आगरा में डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल की दहेज के लिए हत्या के मामले में फरार आरोपी ससुर डॉ. एससी अग्रवाल सहित चारों आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जबकि पुलिस ने कोर्ट से वारंट भी लिए थे। उधर, डॉ. दीप्ति के पिता डॉ. नरेश मंगला ने धेवती को दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपी ससुरालीजन उसे रिश्तेदार के पास छोड़कर चले गए हैं। ऐसे में धेवती का ख्याल रिश्तेदार ठीक से नहीं रख रहे हैं।ताजगंज क्षेत्र के विभव वैली व्यू अपार्टमेंट निवासी डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल की छह अगस्त को इलाज के दौरान मौत हुई थी। कोसी निवासी पिता डॉक्टर नरेश मंगला ने दहेज हत्या और गर्भपात की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने आठ अगस्त को पति डॉक्टर सुमित अग्रवाल को जेल भेजा था। डॉ. नरेश मंगला ने पुलिस से कहा है कि बेटी ने एक बच्ची को गोद लिया था। वह दो साल की है। उसका नाम इनाया रखा था।आरोपी ससुर डॉक्टर एससी अग्रवाल, सास अनीता अग्रवाल, जेठ डॉक्टर अमित और जिठानी डॉक्टर तूलिका फरार हैं। उनके गैर जमानती वारंट जारी हो गए, लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है। डॉक्टर तूलिका अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गई हैं। इनाया को एक रिश्तेदार के घर पर छोड़ गए हैं।
डॉ. नरेश मंगला बच्ची अपने पास लाना चाहते हैं, जिससे उसका ख्याल रख सकें। इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों से भी गुहार लगाई। सीओ सदर महेश कुमार का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इसके लिए टीमों को लगाया गया है।