बुंदेलखंड में बेटियों पर अत्याचार का सिलसिला थम नहीं रहा है कहीं बच्चा ना होने के कारण बेटियों को मौत के घाट उतार दिया जाता है तो कहीं दहेज ना मिलने के कारण उनकी हत्या कर दी जाती है ऐसे कई मामले हैं जो पुलिस की निष्क्रियता के कारण कभी सामने ही नहीं आ पाते ऐसे में बेटियों पर अत्याचार करने वाले दानव आज भी खुले आसमान के नीचे घूम रहे हैं एक ताजा मामला सामने आया है छतरपुर मुख्यालय के सटई रोड का जहां एक शराबी पति विनय रैकवार द्वारा अपनी पत्नी पूजा रैकवार को दहेज की मांग को लेकर अक्सर प्रताड़ित किया जाता रहा बेटी के घर वाले अपनी क्षमता अनुसार उसकी नाजायज मांग को हमेशा पूरा करते रहे लेकिन लालची दामाद की इच्छाओं की पूर्ति नहीं हो पाई वह हमेशा की तरह दहेज के लिए मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता रहा शनिवार को भी उसने ऐसा ही किया बेटी के माता पिता बेटी के ससुराल पहुंचे तो उनका दामाद विनय रैकवार शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था बेटी को समझा कर कुछ पैसे देकर जैसे ही वह अपने घर आए वैसे ही फोन आया की तुम्हारी बेटी ने फांसी लगा ली है इतना सुनते ही माता-पिता और भाई संदीप उन लोगों के कहे अनुसार अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचते ही माता-पिता को अपनी बेटी अवस्था में मिली पीड़ित परिवार का आरोप है कि बेटी के पति सास और ससुराल वालों ने बेटी को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी