पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये फेंकी गई हथियारों की खेप लेने आए लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकियों को शुक्रवार को शहर से सटे गुर्दन बाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। यह हथियार कुछ दिन पहले सीमा पार से ड्रोन के जरिये फेंके गए थे। पकड़े गए तीनों आतंकी दक्षिणी कश्मीर के हैं। यह खुलासा जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने किया।
डीजीपी और आईजीपी मुकेश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में कुछ लोग संदिग्ध गतिविधि के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की 38 आरआर ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान तीन लोग सेना और पुलिस के सामने आए। सुरक्षा बलों को देखते हुए ही तीनों में से एक ने अपने बैग से ग्रेनेड निकालकर सुरक्षा बलों की पार्टी पर फेंका, लेकिन ग्रेनेड फटा नहीं।
डीजीपी ने बताया कि इसी बीच सेना और पुलिस के जवानों ने तीनों को दबोच लिया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार गोला-बारूद और नकदी बरामद हुई। पकड़े गए आतंकियों की पहचान राहिल बशीर पुत्र बगोदर अहमद निवासी पुलवामा, आमिर खान उर्फ हमजा पुत्र मोहम्मद सिद्दीक निवासी पुलवामा और हाफिज यूनिस वानी पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी शोपियां के रूप में हुई है।
डीजीपी के अनुसार जो हथियार आतंकियों से पकड़े गए हैं वो ड्रोन से नियंत्रण रेखा के पार से पाकिस्तान ने भेजे थे। पकड़े गए आतंकी उन हथियारों को लेकर कश्मीर घाटी जाने वाले थे या राजोरी में कहीं सेना या पुलिस पर हमला करने की फिराक में थे। यह सब जांच के दौरान ही सामने आएगा। डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान लगातार राजोरी-पुंछ और जम्मू-कश्मीर के अन्य इलाकों में हालात खराब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सेना और पुलिस के सतर्क जवान कभी भी पाकिस्तान को कामयाब नहीं होने देंगे। डीजीपी के अनुसार पकड़े गए तीनों आतंकी लश्कर के हैं। पूछताछ में पूरी साजिश का पता लगाया जा रहा है।
दो एके 56 राइफल, पिस्टल, ग्रेनेड बरामद
आतंकियों से सुरक्षा बलों ने दो एके 56 राइफल, एके -56 की 6 मैगजीन, 180 गोलियां, दो चाइनीज पिस्टल, तीन पिस्टल मैगजीन, पिस्टल की 30 गोलियां, चार हैंड ग्रेनेड, दो पाउच और एक लाख रुपये बरामद किए हैं।