आगरा जनपद के बाह क्षेत्र में दो दस्यु सुंदरियों वाले गिरोह के देखे जाने से ग्रामीण और किसान दहशत में हैं। ग्रामीणों को खेत पर फसल की रखवाली को बनाए गए मचान टूटे मिले हैं। लोगों के मुताबिक बाह, पिनाहट क्षेत्र से जुड़े गांवों में 12 सदस्यीय गिरोह लगातार ठिकाने बदल रहा है। इधर, पुलिस ने कांबिंग कर ग्रामीणों को सतर्क रहने, बदमाश दिखने पर सूचना देने और अफवाहों से बचने का आह्वान किया।
बाह क्षेत्र के बासौनी, खेड़ा राठौर, बाह, जैतपुर, पिनाहट के पिढ़ौरा, बसई अरेला, पिनाहट इलाके के गांवों के बाजरा के खेतों पर 12 सदस्यीय बदमाश गिरोह दिखने की बात गांववाले कर रहे हैं। गिरोह में दो दस्यु सुंदरियां भी होने की चर्चा है। बाह के मंसूरपुरा गांव में गंगाराम और लाखन सिंह के बाजरा की फसल की रखवाली के लिए बने मचान भी शुक्रवार की सुबह टूटे मिले।
दस्यु गिरोह आने की आशंका से डरे ग्रामीण और किसानों ने अकेले खेतों में जाना बंद कर दिया है। एसओ बसई अरेला शेर सिंह, एसओ पिढ़ौरा सुशील कुमार ने कांकरखेड़ा, खदरिया, नयावांस, नगला भरी आदि इलाकों में बाजरा के खेतों तक गश्त की। पर, कहीं भी बदमाश गिरोह नहीं दिखा।
बाह और पिनाहट क्षेत्र चंबल के बीहड़ के नाम से भी जाना जाता है। ग्रामीण बताते हैं कि एक वक्त था, जब बीहड़ में खूंखार डकैतों के ठिकाने हुआ करते थे। बीते वर्षों में दस्यु गिरोह खत्म होने के बाद यह शांत और आबाद हो गया, लेकिन अब फिर दस्यु गिरोह की दस्तक से ग्रामीण और किसान दहशत में हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को सजग किया है।