HomeUttar PradeshAgraआगरा की केमिकल और सोल फैक्ट्री में भीषण आग, सेना से मांगी...

आगरा की केमिकल और सोल फैक्ट्री में भीषण आग, सेना से मांगी जा रही मदद

सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे स्थित केमिकल और सोल बनाने वाली दो फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। एक साथ दो फैक्ट्री में आग की लपटों के साथ काला धुआं उठने लगा। फैक्ट्री के आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। वे घरों से बाहर निकल आए और सामान भी बाहर निकाल लिया। दर्जनभर दमकल भी आग को काबू में करने में नाकाम साबित हो रही हैं। अब सेना से मदद मांगी गई है।

Advertisements
Advertisements

हाईवे पर सब्जी मंडी के पास शाहगंज के चारबाग निवासी दीपक मनचंदा की जूते के सोल बनाने की फैक्ट्री है। इसके पास ही राजेंद्र शर्मा की आगरा केमिकल्स नाम से केमिकल फैक्ट्री है। सोमवार दोपहर दीपक मनचंदा की सोल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जब तक दमकल मौके पर पहुंचीं, आग ने विकराल रूप ले लिया। पास की केमिकल फैक्ट्री में पहुंचते ही आग और बढ़ गई। आग की लपटों के साथ आसमान की ओर काला धुुंआ उठ रहा था। यह काफी दूर से दिखाई दे रहा था। हाईवे पर ट्रैफिक रुक गया। आसपास स्थित घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। वे अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। एहतियातन पुलिस ने हाईवे पर मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को बेस्ट प्राइज कट से पहले ही रोक दिया। अब पुलिस प्रशासन ने आसपास के जिलों के साथ ही सेना से भी आग बुझाने काे मदद मांगी है।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments