ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण की सेकेंड वेब को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है। मार्च से लेकर अब तक बेशक आप एहतियात बरतते हुए उकता गए होंगे लेकिन सावधानी अब और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है। बीते तीन दिन में कोरोना वायरस के नए केसों में जिस तरह का तेज उछाल आया है, वह यह साबित कर चुका है कि घर से बाहर निकलने पर संक्रमित होने का खतरा अब हर जगह है।
सोमवार को दिनभर में 64 नए केस रिपोर्ट हुए थे। इनमें आंबेडकर विवि के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं। अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2901 हो चुकी है। रविवार को 65 मामले दर्ज हुए थे। तीन दिन से नए केसों का ग्राफ लगातार ऊपर बना हुआ है। आगरा में मृतक संख्या 107 है। वर्तमान में एक्टिव केस बढ़कर 426 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2368 हैं। अब तक तक 1,17,527 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 81.63 फीसद हो गई है।