उत्तर प्रदेश के बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सोमवार तड़के खड़े ट्रक में ट्रैवलर टकरा गई। सुबह के साढ़े पांच बजे भीषण हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि श्रमिकों को लेकर यह ट्रैवलर बिहार से पंजाब के अंबाला जा रही थी। ट्रैवलर में 16 लोग सवार थे। दरअसल, हादसा बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के लालपुर ग्राम पंचायत के शुकईपुरवा चौराहा के पास खड़ी ट्रक में ट्रैवलर गाड़ी टकरा गई। मार्ग दुर्घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी शशिकुमार राणा के साथ पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। हादसे में ट्रैवलर के परखचे उड़ चुके थे। दो लोगों की मौके पर मौत हुई। गाड़ी में फंसे दो लोगों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला।
बहराइच-गोंडा नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी ट्रैवलर, हादसे में पांच श्रमिकों की मौत;11 गंभीर
RELATED ARTICLES