HomeUttar Pradeshमुरादाबाद में टला ट्रेन हादसा, पटरी टूटी देख अपना लाल अंडरवियर लेकर...

मुरादाबाद में टला ट्रेन हादसा, पटरी टूटी देख अपना लाल अंडरवियर लेकर दौड़ पड़ा युवक

जिले मेें एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। युवक की समझदारी से ट्रेन बेपटरी होने से बची। हादसा टलने पर रेलवे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। कर्मचारी पटरी को ठीक करने में जुटे हैं। दरअसल थाना कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी के पास एक टॉयलेट करने केे लिए आया था। इस दौरान रेलवे की टूटी पटरी देख उसके होश उड़ गए। इस बीच उसे ट्रेन के आने की आवाज भी सुनाई देने लगी। कोई उपाय न सूझने वह लाल अंडरवियर लेकर ट्रेन की ओर दौड़ पड़ा। ट्रेन चालक ने खतरा भांपकर ट्रेन रोक दी। शनिवार को अमृतसर से हावड़ा जा रही पार्सल ट्रेन को आपात ब्रेक लगाकर रोका गया। रुकते-रुकते भी इंजन सहित ट्रेन के कई डिब्बे टूटी पटरी तक पहुंचे। ट्रेन रुकवाने वाले साहसी युवक का नाम चंद्रपाल सैनी है। भैंसिया गांव के रहने वाले चंद्रपाल ने बताया कि वह शनिवार की सुबह टॉयलेट के लिए जंगल आया था। इस दौरान एक मालगाड़ी गुजरी तो पटरी में चिंगारी निकलती दिखाई दी। इस पर उसे ट्रैक टूटे होने का शक हुआ। कुछ देर बाद वह सीधा रेल ट्रैक के पास पहुंचा। इस दौरान उसका लाल रंग का अंडरवियर भी उसके हाथ में था। ट्रैक पर जाकर देखा तो रेल पटरी टूटी हुई थी। इससे वह घबरा गया। उसने जैसे ही ट्रेन आती हुई देखी अपना अंडरवियर ही लाल झंडी की तरह ट्रेन के आगे हिला दिया। इस पर ट्रेन को चालक ने रोक दिया। कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए एक दल पहुंच गया। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है। इस तरह युवक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। आसपास के लोग युवक की इस समझदारी की तारीफ कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments