HomeUttar PradeshAgraसुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर; 24 घंटे में मारे गए...

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर; 24 घंटे में मारे गए 7 दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलवामा के जदूरा इलाके में शुक्रवार रात शुरु हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।  24 घंटे में यहां कुल सात आतंकी मारे गये हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल हाफिज निवासी डालीपोरा पुलवामा, राउफ निवासी मुसपुना, अरशिद निवासी द्रबगाम के तौर पर हुई है। आदिल वर्ष 2019 से कश्मीर में सक्रिय था जबकि राउफ और अरशिद एक सप्ताह पहले ही संगठन में शामिल हुए थे। जनसंपर्क अधिकारी (PRO) रक्षा, श्रीनगर से मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा के जदूरा इलाके में कल रात शुरु हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के बाद एक सैनिक केे शहीद होने की भी खबर हैपुलवामा के ज़दुरा इलाके में कल रात शुरु हुई मुठभेड़ में एक जवान गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को पुलिस की एक संयुक्त टीम, 50RR और CRPF ने जदूरा में एक घेराव और-खोज अभियान शुरु किया। जैसे ही संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान का घेराव किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी करनी शुरु कर दी। संयुक्त दल द्वारा एक मुठभेड़ को शुरु करते ही आतंकियों ने भी जवाबी हमला किया।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments