ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण का आंकड़ा अब 2600 के मुहाने पर आ चुका है। बुधवार शाम तक आगरा में ये आंकड़ा पार हो जाएगा। इससे पहले मंगलवार को दिनभर में 40 नए केस सामने आने से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2592 पर पहुंच गई थी। इनमें एसीएम फर्स्ट विनोद कुमार जोशी भी शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को दिनभर में 33 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 296 हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2189 है। अब तक तक एक लाख 2958 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर बढकर 84.45 फीसद हो गई है। अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) प्रथम, एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, पुलिसकर्मी सहित मंगलवार को कोरोना के 40 केस आए थे। पति पत्नी सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ ही छह साल के बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 2592 पहुंच गई है। अपर नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। इसी कार्यालय में एसीएम पंचम बैठते हैं। एसएन के 28 साल के जूनियर डॉक्टर, 24 साल के बालूगंज पुलिस चौकी के सिपाही, आगरा फोर्ट के 49 साल के मरीज उनकी 48 साल की पत्नी, 22 और 16 साल की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है।