ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण फिलहाल मध्यम रफ्तार में है। 14 अगस्त के बाद ही बात करें तो सिर्फ एक ही दिन नए मामले 30 से ऊपर निकले हैं, अन्यथा हर दिन अब 20 से 30 के बीच नए रोगी सामने आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को हरीपर्वत क्षेत्र निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उन्हें पहले से टीबी की बीमारी थी। बाद में कोरोना संक्रमण लगा। अब आगरा में कोरोना से कुल मृतक संख्या 105 हो गई है। वहीं दिनभर में 24 नए केस सामने आए हैं। इससे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2445 हो चुकी है। गुरुवार शाम तक 26 नए केस रिपोर्ट हुए थे। अब कुल एक्टिव केस 271 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2069 है। शुक्रवार तक 92,013 लोगों की हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर बढकर 84.62 फीसद हो गई है। नए कोरोना केसेज को देखते हुए एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 155 है।