HomeUttar PradeshAgra142 दिन बाद व्यू प्वॉइंट से शुरू हुआ ताजमहल का दीदार

142 दिन बाद व्यू प्वॉइंट से शुरू हुआ ताजमहल का दीदार

स्मारकों की बंदी से मायूस पर्यटकों के लिए अच्‍छी खबर है। मेहताब बाग के किनारे यमुना की तलहटी मेें बने व्यू प्वॉइंट को आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा खोल दिया गया है। यहां पहुंचे पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन के बाद प्रवेश दिया गया। पर्यटक एडीए की टिकट लेकर यहां से स्मारक का दीदार कर सकेंगे।

Advertisements
Advertisements

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने 17 मार्च से देशभर के सभी स्मारकों को बंद कर दिया था। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन से सभी पर्यटन स्थल व पार्क आदि बंद हो गए थे। छह जुलाई को देशभर में स्मारक खुल गए, लेकिन आगरा में जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने से उन पर ताला लटका हुआ है। यमुना पार मेहताब बाग के बाहर यमुना की तलहटी में एडीए का व्यू प्वॉइंट भी 17 मार्च से बंद चल रहा था। 142 दिन की बंदी के बाद गुरुवार को उसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। व्यू प्वॉइंट के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सेनेटाइज कराने के बाद पर्यटकों को प्रवेश दिया गया। खुशनुमा मौसम में व्यू प्वॉइंट से ताज का दीदार कर गाजियाबाद से अाए पर्यटकों का दल उसकी खूबसूरती में खो गया। उन्हें जब यह बताया गया कि वो बंदी के बाद आए पहले पर्यटक हैं तो खुशी में वो झूम उठे। हालांकि, पहले दिन कम संख्या में ही पर्यटक व्यू प्वॉइंट पहुंचे।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments