देश के कई राज्य जहां इन दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो रहा है। हर साल बाढ़ की वजह से कुछ राज्यों को काफी नुकसान होता है मगर इन पर रोक नहीं लग पा रही है। पहाड़ी इलाकों में लैंड स्लाइड होने से यातायात का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो जाता है तो लाखों रूपये का आर्थिक नुकसान भी होता है। तस्वीरों के माध्यम से देखिए इन दिनों बाढ़ की वजह से कुछ राज्यों में क्या है हालात उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तीन तहसील क्षेत्रों के 30 से अधिक गांवों में पहाड़ी नालों का पानी भर गया है। राप्ती नदी चेतावनी बिंदु को पार कर लाल निशान छूने को है उत्तर प्रदेश के मऊ में कहने को तो घोसी-नदवासराय-आजमगढ़ मार्ग जिले की मुख्य सड़क (एमडीआर) में गिनी जाती है पर गड्ढों से पटी यह सड़क बलुवापोखरा एवं नदवासराय बाजार में झील बनी है।