आगरा दिल्ली हाईवे पर तीन साल पहले भी 24 घंटे के दौरान दो भीषण हादसों में 12 लोगों की जान चली गयी थी।पहला हादसा पांच मार्च 2017 को ट्रांसपोर्ट नगर के सामने हाईवे पर हुआ था। सिकंदरा की अोर से आती बेकाबू इनोवा कार डिवाइडर को तोड़कर सड़क के दूसरी ओर चली गयी थी। सामने से आती कार में टक्कर मार दी थी। इस भीषण हादसे में कार सवार चार लोगों समेत पांच की मौत हो गयी थी। वहीं अगले दिन कुछ मीटर दूर आइएसबीटी कट के पास कोरियर कंपनी के कंटनेर डग्गेमार बसों को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया। उसने सड़क किनारे खड़े़ पांच ऑटो को रौंद दिया था। जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी थी। वहीं आठ साल पहले एमजी रोड पर एलआइसी बिल्डिंग के फुटपाथ पर सोते लोगों को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया था। इसमें चार लोगों की मौत हो गयी थी।