HomeUttar PradeshAgraफॉरवर्ड एयरबेस पर गरजे वायुसेना के लड़ाकू विमान, चिनूक-अपाचे ने रात में...

फॉरवर्ड एयरबेस पर गरजे वायुसेना के लड़ाकू विमान, चिनूक-अपाचे ने रात में भरी उड़ान

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनाव सोमवार को थोड़ा कम हुआ है। चीन के गलवन से पीछे हटने के बाद भी भारतीय सेना सुरक्षा को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ाना चाहती है। चीन की हर हरकत पर भारतीय वायुसेना की पूरी नजर है। देर रात वायुसेना (Indian Air Force) के लड़ाकू विमानों ने भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर उड़ान भरी। वायुसेना चीन की किसी भी चालबाजी का जवाब देने के लिए तैयारी कर रही है।

Advertisements

फॉरवर्ड एयर बेस पर वायुसेना के अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर (Apache attack helicopter), मिग-29 फाइटर एयरक्राफ्ट (MiG-29 fighter aircraft) और चिनूक हेवीलिफ्ट हेलिकॉप्टर (Chinook heavylift helicopter) ने भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर रात में अभ्यास किया। एयर बेस में तैनात वरिष्ठ लड़ाकू विमान के पायलट ए. राठी ने कहा कि रात के ऑपरेशन में एक सरप्राइज एलिमेंट होता है। भारतीय वायुसेना आधुनिक प्लेटफार्मों और प्रेरित कर्मियों की मदद से किसी भी वातावरण में ऑपरेशन के पूरे स्पेक्ट्रम का संचालन करने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित और तैयार है।

Advertisements

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments