पंजाबी गानों में हथियारों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बहस के बीच जाने जाने-माने पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ और गायक जैजी बी के दो गानों पर विवाद छिड़ गया है। इस बार विवाद को हवा दी है लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने। बिट्टू का आरोप है कि दोसांझ के गाने ‘रंगरूट’ और जैजी बी के गानों में युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर इस पर सवाल उठाए हैं। वहीं, दोसांझ ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिया है।कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने दिलजीत दोसांझ और जैजी बी के बारे में कहा कि अभी तो वे कोरोना के कारण विदेश में हैं, लेकिन हालात ठीक होने पर पंजाब में ही आएंगे। खुद कनाडा में बैठे हैं और युवाओं को 84 से जोड़कर गीत गा रहे हैं। हम भी उस घटना से दुखी हैं। इसके लिए कोई किसी को माफ नहीं करेगा। खालिस्तान का समर्थन करने वाले संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख गरपतवंत पन्नू शहीद हुए सैनिकों की शहादत का अपमान कर रहा है।उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों को हवा देकर माहौल खराब कर रहा है, जबकि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, गायक दिलजीत दोसांझ, जैजी बी जैसे लोग इस संगठन का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। यह वही संगठन है जो खालिस्तान बनाने की बात करता है। मुख्यमंत्री को इन सब के खिलाफ केस दर्ज करवाना चाहिए।