HomeUttar PradeshAgraU19 महिला क्रिकेटर अयांती का घर के कमरे में पंखे से लटका...

U19 महिला क्रिकेटर अयांती का घर के कमरे में पंखे से लटका मिला शव

त्रिपुरा की अंडर 19 टीम की एक खिलाड़ी को उसके घर में मृत अवस्था में पाया गया है। त्रिपुरा की टीम की 16 साल की अयांती रींग (Ayanti Reang) का शव उसके घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया है। हालांकि, ये हत्या है या फिर सुसाइड इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय भाषा में दैनिक रूप से निकलने वाले अखबार ‘Syandan’ ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि अयांती का निधन हो गया है।

चार भाई-बहनों में सबसे छोटी Ayanti Reang त्रिपुरा की अंडर 19 टीम का हिस्सा पिछले एक साल थी और उन्होंने अंडर 23 का एक टी20 टूर्नामेंट भी अपनी टीम के लिए खेला था। 16 साल की अयांती ने काफी कम समय में राज्य की टीम में जगह बना ली थी और अंडर 19 के अलावा अंडर 23 एज ग्रुप के टूर्नामेंट में हिस्सा भी लिया था। वह राज्य की राजधानी अगरतला से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर उदयपुर सब डिवीजन के अंतर्गत तेनानी गांव के Reang जनजाति से हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments