लॉकडाउन 5.0 का 18वां दिन आज यानि गुरुवार को है। CoronaVirus संक्रमण का ताजा हाल यह है कि ताजनगरी 1100 पॉजीटिव केस के बैरियर से आगे बढ़ चुकी है। बुधवार को दिनभर में 19 नए केस सामने आने से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1107 पर पहुंच गई है। वर्तमान में 146 एक्टिव केस शहर में हैं। वहीं 09 लोग स्वस्थ होने से ठीक होने वालों की संख्या 892 पर आ गई है। अब तक 17685 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। मंगलवार तक 17377 लोगों के सैंंपल हुए थे। इधर लगातार दो दिन से मौत के तीन-तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं। अब मृतक संख्या बढ़कर 70 हो गई है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि बुधवार को जो मौतें हुईं, उनमें दो जवान हैं, जिसमें से एक की मौत सांस लेने में तकलीफ की शुरुआत से हुई है।