कोरोनावायरस की वजह से देश में लॉकडाउन का पांचवा चरण चल रहा है। हालांकि, सरकार ने इस लॉकडाउन को ‘अनलॉक 1’ का नाम दिया है। लॉकडाउन के पांचवें फेज़ में लोगों को कई रियायतें दे दी गई हैं, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। सरकार के द्वारा जारी की गईं गाइडलाइन्स को जनता के साथ-साथ सेलेब्स को फॉलो करना होगा।
ऐसे में रविवार को सैफ अली ख़ान अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर अली ख़ान के साथ समुद्र किनारे मरीन ड्राइव पर वॉक करने निकल गए, और इस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए। मरीन ड्राइव पर समुद्र किनारे वॉक करते हुए करीना, सैफ और तैमूर की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में तैमूर कभी पापा के कंधे पर बैठ नज़र आ रहे हैं, तो कभी मम्मी का हाथ पकड़े हुए वॉक करते दिख रहे हैं।