HomeEntertainmentदिग्गज फ़िल्मकार बासु चटर्जी का निधन, 'रजनीगंधा' और 'चमेली की शादी' जैसी...

दिग्गज फ़िल्मकार बासु चटर्जी का निधन, ‘रजनीगंधा’ और ‘चमेली की शादी’ जैसी फ़िल्मों का किया निर्देशन

हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को साल 2020 में एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब वेटरन फ़िल्ममेकर बासु चटर्जी के निधन की ख़बर आयी है। मुंबई में उनका अपने घर पर सुबह साढ़े आठ बजे निधन हो गया। इंडस्ट्री में बासु दा के नाम से लोकप्रिय बासु चटर्जी 90 साल के थे। बासु दा के गुज़रने की ख़बर से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है। उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

Advertisements
Advertisements

बासु चटर्जी का हिंदी सिनेमा में लम्बा योगदान है। ह्यूमर उनकी ख़ासियत थी। उन्होंने कई क्लासिक और कल्ट समझी जाने वाली फ़िल्मों का निर्माण और निर्देशन किया था। मध्यम वर्ग की नब्ज़ पकड़कर फ़िल्में बनाने में बासु दा को महारत हासिल थी। उनकी फ़िल्मों के किरदार रोज़-मर्रा की ज़िंदगी से निकलते थे। वो दिखने में सीधे-साधे मगर शरारती होते थे। बासु दा की फ़िल्मों की लिस्ट में रजनीगंधा, छोटी सी बात, चितचोर दिल्लगी, खट्टा-मीठा, पसंद अपनी-अपनी, चमेली की शादी जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments