लॉकडाउन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। बीते दो महीनों में टीवी और फिल्म जगत के कई कलाकारों ने इस दुनिया ने अलविदा कह दिया। और अब एक और बुरी खबर आ रही है। कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर का निधन हो गया है। कृष की उम्र 28 साल थी, ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी जान चली गई।
ऐसी खबरें थीं कि कृष कपूर की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई है, लेकिन बाद में कृष के अंकल ने इन सारी खबरों को गलत बताते हुए बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है। अंकल ने बताया कि कृष को ब्रेन हेमरेज हो गया था, एक दिन वो अपने मीरा रोड वाले घर पर अचानक ही बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई।
सुनील भल्ला के मुताबिक, कृष की मौत 31 मई को हुई थी। भल्ला के मुताबिक, कृष की कोई मेडिकल हिस्ट्री थी वो एकदम स्वस्थ थे। 31 मई को वो अचानक बेहोश हो गए और उनके शरीर से खून निकलने लगा, और उनकी ब्रेन हैमरेज के कारण मौत हो गई।