लॉकडाउन 4 सोमवार से लागू हो गया है। इस बार पुलिस का रवैया सख्त रहेगा।रात आठ बजे के बाद से कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे। रात में घर से बेवजह निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।वहीं विशेष सेवा में लगे कर्मचारियों, बैंक कर्मियों और अस्पताल के स्टाफ के ड्यूटी आने-जाने का समय निर्धारित किया गया है। जिससे उनके वाहनों के चालान नहीं कटे।
लॉकडाउन चार मे अब कर्मचारी अपने साथ कार्यालय अधीक्षक की ओर से जारी पास अपने पास रखेंगे। पहचान पत्र भी रखना होगा। पास और पहचान पत्र इस तरह से रखा होना चाहिए कि पुलिस को दूर से ही दिखाई दे जाए।ड्यूटी पास सिर्फ घर से आफिस और आफिस से घर जाने के लिए मान्य होगा। इसका प्रयोग निजी कार्य के लिए नहीं हो सकेगा।