कोरोना बेकाबू हो चला है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से संक्रमण तेजी से फैल सकता है। ताजगंज के गुम्मट में 10 दिन में डेयरी मालिक सहित परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, इसमें से दो में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। मगर, स्वास्थ्य विभाग ने इस परिवार के किसी सदस्य का सैंपल नहीं लिया। परिवार दहशत में हैं।
ताजगंज के गुम्मट एमपी पुरा निवासी 85 वर्षीय एक डेयरी मालिक की सात मई को मौत हो गयी।दिल के मरीज डेेयरी मालिक की तीन दिन से तबीयत खराब चल रही थी।घर पर ही मौत होने के चलते परिवार के लोगों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।सात मई को ही डेयरी मालिक के छोटे भाई (65 वर्ष) को बुखार आने पर उसकी तबीयत भी बिगड़ गई।परिवार के लोगों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।यहां उनका काेरोना टेस्ट कराया गया।स्वजनों के अनुसार उनकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी।पुत्र ने बताया कि उसके पास स्वास्थ्य विभाग से फोन आया कि आपके पिता कोरोना पॉजीटिव हैं।