HomePoliticsराम माधव ने भारत में 'इस्लामोफोबिया' के आरोपों को खारिज किया, कहा-...

राम माधव ने भारत में ‘इस्लामोफोबिया’ के आरोपों को खारिज किया, कहा- पीएम मोदी को सभी समुदायों का समर्थन हासिल

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने कहा कि भारत जानता है कि पाकिस्तान जैसे देशों को कैसे सबक सिखाना है। उन्होंने भारत में ‘इस्लामोफोबिया’ के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सभी समुदायों का समर्थन हासिल है। लेकिन जो लोग ‘मोदी-फोबिया’ से ग्रस्त हैं वह देश के सद्भाव को सांप्रदायिकता में बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisements

एक इंटरव्यू में भाजपा नेता राम माधव ने रविवार को भारत में ‘इस्लामोफोबिया’ के आरोपों पर कड़ा रुख अख्तियार किया। उन्होंने कहा कि यह आरोप झूठे हैं कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के लोगों के जानबूझकर कोरोना संक्रमण फैलाने की घटनाओं के चलते देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘एक समूह के कुछ लोगों की गलतियों के लिए किसी एक पूरे धार्मिक समुदाय को दोषी ठहराना गलत होगा। इससे ना ही समुदाय का भला होगा और ना हे व्यापक रूप में देश का भला होगा।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से यह पूछा जाना चाहिए कि कोविड-19 के बाद वाले किस क्रम में अपने आपको देखना चाहता हैं। यह पाकिस्तान के लिए भी उतना ही बड़ा सवाल है, जितना चीन के लिए हैं। उन्होंने चीन के संबंध में भी कहा कि कोरोना संकट के चलते बहुत सारी कंपनियां पड़ोसी देश से निकल जाएंगी और कारोबार के लिए भारत को एक आकर्षक जगह मानेंगी। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के हित में होगा कि वह अपने वैश्विक क्रम को पहचाने।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments