लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वालों को अस्थायी जेल में बंद किया जाना शुरू हो गया है। हरीपर्वत चौराहे के पास एमडी जैन इंटर कॉलेज में बनायी गयी अस्थायी जेल में बुधवार को सात आरोपितों को निरुद्ध किया गया। जिला जेल से बुधवार को एक विचाराधीन समेत सात बंदियों को रिहा किया गया।
जिला जेल में निरुद्ध बंदियों में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुलाकात बंद है। गंभीर मामलों में गिरफ्तार आरोपितों को रखने के लिए डीएम ने एमडी जैन इंटर कॉलेज को अस्थायी जेल बनाया है। एसीएम प्रथम को जेल अधीक्षक का प्रभार दिया है। सोमवार को अस्थायी जेल परिसर को सेनिटाइज कराया गया था।