कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा है। प्रशासन के द्वारा घरों में रहने के लिए लोगों को समझाया जा रहा है। लेकिन, फिर भी गली में लोग चौकड़ी जमा करके बैठे हैं और पुलिस को देखकर घर में घुस जाते हैं।
ताजनगरी के मंटोला के ढोली खार, नाला नई बस्ती, पाय चौकी, नाई की मंडी, बड़ा गालिबपुरा, लोहामंडी का तेली पाड़ा, पुरानी गली, शाहगंज का आजम पाड़ा, जगदीशपुरा में नाले के पास रहने वाले लोग सुबह-शाम टोली की टोली बना कर बैठ जाते हैं। जब पुलिस इन क्षेत्रों में जाती है तो घरों में चले जाते हैं। इन गलियों में लोग बिना मास्क और शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं करते हैं।