केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस वार्ता में लव अग्रवाल ने बताया कि टेस्टिंग बढ़ाने के बाद भी देश में कोरोना वायरस के केस बढ़ने में 40 फीसद की कमी आई है। एक अप्रैल से औसत ग्रोथ फैक्टर 1.2 देखने को मिल रहा है। यह 15 मार्च से 31 सार्च तक औसतन 2.1 था। अब तक कोरोना के 3,19,400 टेस्ट किए गए हैं। गुरुवार को 28,340 टेस्ट किए गए। लॉकडाउन से पहले तीन दिन में कोरोना वायरस के केस डबल हो रहे थे। लेकिन पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक 6.2 दिनों में ऐसा हो रहा है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में औसत दोगुनी दर से भी कम है।