बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि मुंबई के धारावी की एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। महिला कोरोना से संक्रमित थी। वहीं, कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते 62 वर्षीय डॉक्टर की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना के अब तक कुल 5734 मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 549 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। वहीं, पूरे देश में कोरोना से अब तक 166 मौतें हुई हैं और 473 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, राजस्थान में कोरोना 43 नए मामले सामने आए हैं। बांसवाड़ा में 2, जयपुर में 11, जैसलमेर में 5, झुंझुनू में 7, जोधपुर में 3, टोंक में 7, झालावाड़ में 7 और बाड़मेर 1 मामले की पुष्टि हुई है। राज्य में मरीजों की कुल संख्या 388 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि मुंबई के धारावी की एक 70 वर्षीय महिला की मौत कोरोना के चलते हो गई है। भारत के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल 1324 मामले सामने आए हैं, जिनमें 117 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और राज्य में 72 लोगों की मौत हो गई है।