यूपीएसईई, उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE) की परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे है छात्रों के लिए जरूरी खबर है। यूपीएसईई का एडमिट कार्ड 27 अप्रैल को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंड्डीटे्स कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि कार्ड डाउनलोड करने के बाद अच्छी तरह से डिटेल चेक कर लें। परीक्षा 10 मई को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) UPSEE का एग्जाम आयोजित करती है।
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 6 मार्च को पूरी हो चुकी है। हालांकि परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए कैंड्डीटे्स को 9 अप्रैल तक का समय दिया गया है। गौरतलब है कि इस परीक्षा के माध्यम से प्रोफेशनल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, इंटीग्रेटेड एमबीए, इंटीग्रेटेड एमसीए समेत अन्य कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है।परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों को ड्रॉइंग एप्टीट्यूड टेस्ट के अलावा बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा तीन घंटे की होगी। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद कॉलेजों में अलॉट किया जाएगा।