दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के लिए लगाये गये लॉक डाउन से बाधित हो रही शैक्षणिक गतिविधियों को देखते हुए छात्रों के लिए घर से ही पढ़ाई करने के वैकल्पिक तरीके उपलब्ध करा रही है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज ट्वीट करके यह जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने 12वीं के छात्रों के लिए ई-लर्निंग क्लासेस 6 अप्रैल 2020 से आरंभ कर दी हैं। इन ऑनलाइन क्लासेस के लिए 9 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है, जबकि राज्य में 12वीं कक्षा में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 1.5 लाख से अधिक है।
दिल्ली सरकार राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालयों और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की ओर से ऑनलाइन क्लासेस 1 अप्रैल से ही आयोजित की जा रही हैं। छात्रों की क्वेरीज को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेस के दौरान छात्रों को लाइव चैट का भी ऑप्शन दिया जाता है जिससे वे अपने प्रश्नों को टीचर्स से पूछ सकते हैं। ऑनलाइन क्लासेस के आयोजित करने के साथ-साथ इन लेक्चर्स को ऑनलाइन उपलब्ध भी कराया जा रहा है ताकि जो छात्र क्लास अटेंड नहीं कर पाये, वे बाद में अपने स्कूल के व्हाट्सऐप्प पर पूछ सकते हैं। इन स्कूलों में छात्रों और टीचर्स को टैबलेट का वितरण पहले ही किया गया था।