HomeUttar PradeshAgraNizamuddin Markaz: तब्‍लीगी जमात में मंत्री हाजी हुसैन का बेटा, मंत्री समेत...

Nizamuddin Markaz: तब्‍लीगी जमात में मंत्री हाजी हुसैन का बेटा, मंत्री समेत पूरा परिवार क्वारंटाइन, जांच एजेंसियों के होश उड़े

Delhi Nizamuddin Markaz नई दिल्ली के निजामुद्​दीन में तब्लीगी जमात (धार्मिक सम्मेलन) के बाद लगातार हो रही कोरोना पीड़ितों व मृतकों की सूचना ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। इस सम्मेलन में झारखंड के 36 लोगों के शामिल होने की पूरी जानकारी के साथ नई दिल्ली ने झारखंड सरकार को सूची सौंपी है, जिसका पुलिस सत्यापन पूरा हो गया है। इस सूची में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे मोहम्मद तनवीर का भी नाम है।

Advertisements
Advertisements

पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा से सूची मिलने के बाद देवघर पुलिस तनवीर के घर पहुंची और तनवीर को क्वारेंटाइन कर दिया। उनके सैंपल को जांच के लिए रिम्स में भेज दिया गया है। पूछताछ में मोहम्मद तनवीर ने जमात में शामिल होने से इंकार किया है। मंत्री हाजी हुसैन असांरी व उनका पूरा परिवार क्वारंटाइन कर दिया गया है। इधर, जमात में शामिल राज्य के प्रत्येक जिले के सभी 36 लोगों का सत्यापन कार्य पूरा हो गया है। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है और सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments