देश में कोरोना वायरस से बचाव के चलते लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई को सलाह दी है कि वह पहली से लेकर आठवीं तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा लिए ही उत्तीर्ण करें। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से मौजूदा हालत को देखते हुए CBSE को मैंने सलाह दी है कि वह पहली से लेकर 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में उत्तीण किया जाए।
केंद्रीय मंत्री (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एक के बाद एक किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल असाइनमेंट के आधार पर अगली कक्षा में उत्तीर्ण किया जाए। वहीं पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में भेजा जाए। उन्होंने कहा है कि कक्षा 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी ग्रेड के आधार पर स्कूल आधारित असाइनमेंट (school based assessments) के जरिए अगली कक्षा में उत्तीर्ण किए जाएंगे।