HomeUttar Pradeshखरगे-अखिलेश की मुलाकात आज, तय करेंगे चुनावी रणनीति; केजरीवाल के आने का...

खरगे-अखिलेश की मुलाकात आज, तय करेंगे चुनावी रणनीति; केजरीवाल के आने का कार्यक्रम टला

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली संयुक्त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुधवार को लखनऊ के ताज होटल में रखी गई है। इससे पहले दोनों नेता बैठक में चुनावी रणनीति तय करेंगे। वहीं, बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आने का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में आईएनडीआइए गठबंधन के साथ मिलकर कांग्रेस 17 सीटों पर तो सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एक सीट तृणमूल कांग्रेस को दी गई है। मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को महाराजगंज व बांसगांव की सीटों पर चुनाव प्रचार किया था। दोनों सीटों पर जनसभाओं को संबोधित करने के बाद वह मंगलवार देर शाम लखनऊ आ गए। सुबह अखिलेश यादव के साथ उनकी मुलाकात तय की गई है। इस मुलााकात में दोनों नेता लोस चुनाव के बाकी बचे तीन चरणों के चुनाव प्रचार की रणनीति तय करेंगे।

Advertisements

यूपी में खरगे और अखि‍लेश की पहली प्रेस कॉन्‍फ्रेंस
उत्तर प्रदेश में खरगे व अखिलेश की बुधवार को पहली प्रेस कॉन्‍फ्रेंस होगी। इससे पहले बीते माह राहुल गांधी व अखिलेश की गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई थी। राहुल और अखिलेश चुनाव प्रचार को लेकर अमरोहा, कन्नौज, कानपुर व झांसी में एक साथ मंच पर आ चुके हैं। बुधवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन किन्ही कारणों के चलते उनका कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है।

Advertisements

प्रेस कांफ्रेंस के बाद खरगे बुधवार को ही लखनऊ से रायबरेली जाएंगे। अमेठी में भी उनकी जनसभा रखी गई है। कांग्रेस कौशांबी, बाराबंकी व मोहनलाल गंज की सुरक्षित सीटों पर भी वंचित समाज के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए खरगे की जनसभाओं की योजना बना रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments