HomeUttar PradeshAgra6000 mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरे वाले फोन को ऑफर्स...

6000 mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरे वाले फोन को ऑफर्स में खरीदने का मौका, बेहद खास है डील

नई दिल्ली

वीवो ने पिछले महीने भारतीय मार्केट में vivo T3x 5G को किफायती प्राइस रेंज में लॉन्च किया था। फोन तीन रैम ऑप्शन के साथ आता है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लिस्टेड है। इस पर कई बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। इस पर कई एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर फोन को डील में खरीदा जाता है तो ग्राहकों की अच्छी बचत हो सकती है।

Vivo T3x 5G कीमत और ऑफर्स

इसमें 4GB/6GB/8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये, 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 16,499 रुपये में लिया जा सकता है।

अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट किया जाता है तो 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है। चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर भी 1000 रुपये की छूट लेने का मौका है।

इस पर 8,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर पुराने फोन की कंडीशन सही रहती है तो उसकी इतनी वैल्यू मिल सकती है। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत और भी कम हो जाएगी।

फोन दो कलर ऑप्शन सेलेस्टियल ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस में बिक्री के लिए मौजूद है।

Vivo T3x 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इस फोन में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है।

प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm) चिपसेट लगाया गया है, जिसे Adreno 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- इसमें बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिल रहा है।

बैटरी और ओएस- फोन को पावर देने के लिए 44 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments