बेंगलुरु
यहां एक अधिकारी ने कहा कि कई शहरों में खराब मौसम के कारण रविवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 44 उड़ानों की रवानगी में देरी हुई। हवाई अड्डे के अधिकारी के अनुसार, केआईए बेंगलुरु में धुंध की मोटी परत के कारण शहर के हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानों की लैंडिंग में देरी हुई।
अधिकारी ने बताया कि नतीजतन, 44 उड़ानों की रवानगी में देरी हुई जिसका कारण बेंगलुरु समेत कई शहरों में खराब मौसम रहा। इन 44 में से सात उड़ानें दिल्ली के लिए थी जबकि एक उड़ान को चेन्नई से बेंगलुरु की ओर भेजा गया है।
उत्तर भारत के कई इलाके में रविवार को कोहरे की परत छाई रही और कई स्थानों पर दृश्यता शून्य मीटर रही।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।