Advertisement
HomeUttar PradeshAgraएक महीने तक बच्चे से नहीं मिलते थे पिता, पूछताछ में सूचना...

एक महीने तक बच्चे से नहीं मिलते थे पिता, पूछताछ में सूचना सेठ के पति ने किए कई खुलासे

 पणजी

अपने चार साल के बच्चे की हत्या की आरोपी सुचना सेठ से अलग हुए पति ने गोवा पुलिस को बताया कि उनको अपने बेटे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी। वेंकट रमन इस मामले में जांच के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए दोपहर में बेंगलुरु से कैलंगुट पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच रविवार से अपने बेटे से नहीं मिले थे।

एक अधिकारी ने बतया कि सूचना के पति वेंकट रमन का इस मामले में बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि रमन ने पुलिस को बताया कि उसके और सेठ के बीच बेंगलुरु की एक पारिवारिक अदालत में तलाक की कार्यवाही चल रही है। रमन ने पूछताछ के दौरान बताया कि अदालत ने उसे अपने बेटे से मुलाकात का अधिकार दिया था लेकिन सेठ ने उसे पिछले पांच रविवार से मिलने की अनुमति नहीं दी। रमन ने दावा किया कि जब बेटे की हत्या हुई थी, उस दौरान वह इंडोनेशिया के जकार्ता में था।

मालूम हो कि इससे पहले सूचना सेठ के बैग से एक नोट बरामद हुआ है। गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा था कि सूचना सेठ के बैग से बरामद आईलाइनर से लिखा एक नोट मिला है, जिससे पता चला है कि वह अपने चार साल के बेटे की कस्टडी को लेकर परेशान थी, जिसकी वजह से उसने मासूम की हत्या की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments