HomeAutomobile200MP कैमरा और 12GB रैम वाले Samsung के इस स्मार्टफोन की कीमत...

200MP कैमरा और 12GB रैम वाले Samsung के इस स्मार्टफोन की कीमत आई सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल

अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप को लेकर सैमसंग पहले ही काफी चर्चा में रहा है। हाल ही में ये जानकारी सामने आई है कि सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 17 जनवरी को होगा। इस इवेंट के दौरान ही कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज यानी Samsung Galaxy S24 को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Advertisements
Advertisements

पिछले कुछ महीनों में आई लीक से पता चला है कि इस सीरीज में कंपनी सैमसंग के इन-हाउस Exynos 2400 चिपसेट का उपयोग कर सकता है। मगर हाल ही में आई रिपोर्ट में पता चला है कि गैलेक्सी S24+ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा गैलेक्सी S24+ और अल्ट्रा की भारत में कीमत के बारे में भी जानकारी सामने आई है।

Advertisements
  • एक टिप्सटर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में पता चला है कि भारत में गैलेक्सी S24+ को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
  • वहीं गैलेक्सी S24 का भारतीय वर्जन Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आता है और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा।
  • कितनी होगी कीमत
  • इसके अलावा कुछ टिपस्टर्स ने यह भी बताया है कि गैलेक्सी S24+ के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत या तो 1,04,999 रुपये से शुरू होगी या 1,05,999 रुपये होगी।
  • वहीं गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत 1,34,999 रुपये या 1,35,999 रुपये हो सकती है।
  • सैमसंग ने बताया कि इसका गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 17 जनवरी को रात 11.30 बजे सैन जोस, कैलिफोर्निया में SAP में आयोजित किया जा सकेगा।
  • इसी इवेंट के दौरान कंपनी Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा।
  • फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S24 सीरीज में आपको एंड्रॉइड 14-आधारित वन UI 6.1 मिल सकता है।
  • इसके अलावा इस सीरीज के डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED LTPO डिस्प्ले मिल सकता है।
  • कैमरा फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 200MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जबकि गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ मॉडल 50MP ट्रिपल कैमरा यूनिट मिल सकता हैं।
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments