HomePoliticsM K Stalin ने बताया 'INDIA' के गठन होने की वजह, CM...

M K Stalin ने बताया ‘INDIA’ के गठन होने की वजह, CM ने क्यों की DMK पार्टी की हाथी से तुलना?

चेन्नई

डीएमके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को अपनी पार्टी यानी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की ताकत की तुलना हाथी की शक्ति से की। स्टालिन ने कहा कि अगर उनकी पार्टी को उकसाया गया तो पार्टी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को अपनी ताकत दिखाएगा।

आगामी लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत होगी: स्टालिन

स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक पत्र लिखते हुए कहा कि 26 जुलाई को डीएमके के ट्रेनिंग सेशन में मौजूद बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या ने इस बात को दर्शाता है कि आगामी साल 2024 लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत होगी। जानकारी के मुताबिक, डीएमके की बैठक में 15 जिलों से लगभग 12,645 बूथ एजेंटों ने हिस्सा लिया था।

Advertisements
Advertisements
सीएम ने हाथी का जिक्र करते हुए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को घेरा

स्टालिन ने लोगों राज्य की जनता तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया के महत्व को रेखांकित किया और कहा, “हमारे राजनीतिक दुश्मन केवल झूठ फैलाते हैं। झूठी खबरें और अफवाहें व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रसारित की जाती हैं।”

उन्होंने कहा कि झूठ पतंगों के झुंड की तरह है। हालांकि वे तेजी से फैलते हैं, लेकिन उनका जीवनकाल छोटा होता है। वहीं, सत्य में एक हाथी की ताकत होती है। हाथी अपनी सूंड से शांति से (लोगों को) आशीर्वाद देना जानता है और किसी व्यक्ति को फेंक देना भी जानता है।

स्टालिन ने आगे कहा,”हम लोगों को (कल्याणकारी योजनाएं/परियोजनाएं/सुशासन और इसके लाभ) लाभ पहुंचा रहे हैं।” उन्होंने कहा, भारत को बचाने और ‘फासीवादी’ ताकतों को परास्त करने के लिए इंडिया गठबंधन का गठन किया गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments