HomeUttar PradeshAgra40 लाख के भ्रष्टाचार के लगाए सचिव पर आरोप

40 लाख के भ्रष्टाचार के लगाए सचिव पर आरोप

रतलाम जिले के गांव सूजापुर में सीसी रोड से लेकर मुरम रोड तक प्रधानमंत्री आवास योजना के कुएं के निर्माण से लेकर तो मनरेगा की आय की समस्त जानकारी तक लंबे समय से गुहार लगाते हुए दस्तावेज लेकर फरियादी पहुंचा जनसुनवाई में वह बताया गया कि मैंने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई प्रमाणित प्रति के बदले मैं जमा कराई गई राशि कुल पेज 2668 जमा की गई राशि 5336 इसके बदले 327 पेज प्रदान किए गए शेष जानकारी मांगने पर झूठे केस में फसाने का कहां गया इसी को लेकर जब फरियादी ने शिकायतें करने के बाद मीडिया को बताया कि सचिव द्वारा 327 पेज की नकल प्रदान की और उसमें चाही गई समस्त जानकारी प्रदान ना करते हुए मात्र कुवे की सूची जो अधूरी होकर एवं अधूरे बिल की प्रति प्रदान की वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुझे डराया धमकाया वही ग्राम पंचायत सचिव का कहना है कि सूचना के तहत जानकारी दे दी गई है और जो राशि हित ग्रह ने जमा की गई थी उसके एवज में 624 रुपए के चलते ₹654 की रसीद काट कर देना है और बाकी पैसा लौटाना है वहीं सचिव द्वारा बताया गया कि मुझ पर लगे आरोप निराधार है पर एक और ग्राम वासियों का कहना है कि पहले भी सचिव भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाए जाने पर सस्पेंड रह चुके हैं और हमारे गांव के हालात कुछ ऐसे कर दिए हैं की हमारे गांव की बड़ी ही दयनीय स्थिति है कोई अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं

रतलाम जावरा सूजापुर

सांसद विधायक के गांव में कुछ ऐसे हालात जनता ने 40 लाख के भ्रष्टाचार के लगाए सचिव पर आरोप पूर्व में भी सचिव हो चुके हैं सस्पेंड

बाइट सुजापुर सचिव तेज सिंह सिसोदिया

Advertisements
Advertisements

बाइट अरविंद सेन फरियादी

बाइट ग्रामीण आमजन

रतलाम ब्योरो रिपोर्ट इरफान खान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments