सुबह से ही छाए बादल जमकर बरसे लोगों को मिली गर्मी से राहत
सड़कों और गलियों में भरा पानी लोग हुए घरों में कैद
फतेहाबाद आगरा शनिवार को भीषण गर्मी के बाद आज सुबह से ही जब लोग जाकर उठे तोआकाश में काले बादल छाए हुए थे घोर अंधेरा और उसके बाद हुई घनघोर बारिश 2 घंटे की बारिश में संपूर्ण कस्बा फतेहाबाद जलमग्न कर दिया सड़कों और गलियों में भरे बरसात के पानी के चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए बाजार में मानो बारिश में कर्फ्यू लगा दिया हो संपूर्ण बाजार बंद था व्यापारी दुकान खोलते इससे पहले आकाश में बिजली गरजने के साथ घनघोर बारिश शुरू हो गई जो एक ही रफ्तार से 2 घंटे तक होती रही बारिश से कस्बे के मुख्य सड़क है ही नहीं बस्तियों की गलियां भी जलमग्न हो गई यही नहीं जलभराव के चलते सड़कों पर दुपहिया वाहन पानी में बंद हो गए जिससे लोगों को बहनों को खींचकर ले जाना पड़ा शनिवार को भीषण गर्मी में लोगों को बेहाल कर दिया था सावन माह केअंतिम सोमवार से 1 दिन पहले इंद्रदेव जमकर बरसे और लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का काम किया
लोकेशन फतेहाबाद
सुशील कुमार गुप्ता